

गदरपुर( संवाद सूत्र ) त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के चलते ब्लाक गदरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत अब तक कुल 1236 निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई। ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत 52 ग्राम प्रधान पद के लिए 450 निर्देशन पत्र, 40 क्षेत्र पंचायत पद के लिए 296 निर्देशन पत्र तथा 496 सदस्य ग्राम पंचायत के निर्देशन की बिक्री हुई। पांच जुलाई तक नामांकन पत्र जमा किये जा सकेंगे। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। पंचायत चुनाव को लेकर ब्लाक क्षेत्र के अन्तगत सरगर्मियां काफी तेज हो गयी है और विभिन्न पदों के उम्मीदवार अपनी-अपनी गोटियां बिछने में लग गये है। नाम वापसी के बाद ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। ब्लाक कार्यालय में बृधवार को भी काफी भीड़ रही और थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस की व्यवस्था रही। सड़क के किनारे वाहनों की भीड़ लगी रही।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर