Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। नैनीताल हाईवे पर अटरिया रोड के सामने बुधवार दोपहर एक चलती थार अचानक आग का गोला बन गई। वाहन में सवार चार छात्रों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना से हाईवे पर करीब एक किमी लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, थार चालक जशन सिंह, निवासी लखीमपुर खीरी (उप्र), ग्राफिक एरा का छात्र है और हल्दूचौड़ में रहता है। वह बुधवार दोपहर तीन बजे दोस्तों के साथ रुद्रपुर के एक होटल से जन्मदिन मनाकर हल्दूचौड़ लौट रहा था। मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचते ही उन्होंने कार के बोनट से धुआं उठता देखा।

स्थिति भांपते हुए जशन ने तुरंत वाहन रोक दिया और सभी छात्रों को सुरक्षित दूरी पर ले आया। कुछ ही मिनटों में थार ने भीषण आग पकड़ ली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरी कार पलभर में जलकर खाक हो गई। इस दौरान हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, सीपीयू और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिसकर्मियों ने वन-वे व्यवस्था लागू कर यातायात सुचारु कराया, जबकि दमकल कर्मियों ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। एफएसओ महेश चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण संभवतः स्पार्किंग प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट होगा।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!