Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413
गदरपुर (संवाद सूत्र) विकासखंड गदरपुर की खेमपुर जिला पंचायत सीट के  ग्राम खानपुर पश्चिम के बूथ संख्या 84 के कक्ष संख्या दो में हुए मतदान में कुल 715 मतदाता में से 660 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।24 जुलाई को हुए मतदान के दौरान जिला पंचायत सीट से सदस्य पद पर चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी संजय चतुर्वेदी के चुनाव चिहन वाले कटे फटे मत पत्र मिले थे। संजय चतुर्वेदी की आपत्ति के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन की और से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पुनर्मतदान कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरु हुई मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। गदरपुर के खानपुर पश्चिम मतदाताओं ने। 660 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जोनल मजिस्ट्रेट डॉ एसके शर्मा और सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ अशोक कुमार मतदान केंद्र पर ही जुटे रहे। वहीं, तहसीलदार लीना चंद्रा और रिटर्निंग ऑफिसर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

You missed

error: Content is protected !!