

(9917322413)
सरेआम बेखोफ होकर चला दी दिनदहाड़े गोली
गदरपुर (संवाद सूत्र) तहसील थाना क्षेत्र गदरपुर के महतोष मोड बाजार में आज सुबह 8:30 के बाद एक युवक ने दो युवकों पर 315 बोर के तमंचे से गोली चला दी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है पीड़ित नरेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिलासपुर तहसील के बरखेड़ा गांव के रहने वाले हैं और उनके ही गांव का एक युवक उनका पीछा कर रहा था जो कि काफी समय पूर्व से ही उनसे रंजिश रख रहा था उसने हम पर यहां महतोष मोड बाजार पर रुकते ही 315 बोर के तमंचे से फायर कर दिया किस्मत से जो हमें नहीं लगा और गोली छिटक गई इसके बाद हमने घटना की जानकारी पुलिस को दी और वह युवक मौके से भाग गया।
वही वहां से गुजर रहे एक किसान रंजीत मंडल ने बताया कि वह पिपलिया नंबर दो का रहने वाला है और खेत से आ रहा था तो अचानक उसे कोई चीज लगी जिससे वह बिल्कुल मामूली रूप से घायल हुआ है और हल्का सा खून उसकी छाती से निकला है।
वहीं पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का चला हुआ कारतूस बरामद किया है थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया पुलिस जांच कर रही है जल्द से जल्द मुलजिम होगा सलाखों के पीछे मौके पर गदरपुर की फोर्स मौजूद रही
जांच का विषय आखिर कहां से आ रहे हैं देसी तमंचे
गुरु रामदास प्रॉपर्टीज दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें 9917322413