

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)
सहकारिता समिति खेमपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
खेमपुर। सहकारिता समिति खेमपुर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुभाष बेहड एवं समिति के वर्तमान अध्यक्ष श्री भी ठुकराल द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ठुकराल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता-अखंडता की रक्षा का संकल्प लेने का अवसर देता है। उन्होंने सहकारिता आंदोलन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों के आर्थिक सशक्तिकरण में सहकारिता की अहम भागीदारी को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से आपसी सहयोग, ईमानदारी और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण, कर्मचारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक हरवंश लाल – उपाय वीर सिंह – रमेश चन्द्रअमरीक सिंह – गुरनाम चन्द्र – रामकुमार – जमबीर सिंह – पूनम रानी – पूजा मैनीमहेश सिमौदिया – शंकर मित्तल – धनी मित्तल – मोहन चन्द्र – उत्तम चन्द्र – गुरदयाल – सतनाम चन्द्र – संजय कुमार – अविनाश कुमार – फूल सिंह – सोमल सिंह – नरेशउपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में देश की प्रगति और समृद्धि के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

