
कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413
गदरपुर (संवाद सूत्र)। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के चलते ब्लाक गदरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह से आवंटित हो चुके हैं जिससे अब ग्राम प्रधान, बीडीसी के चुनाव में सरगर्मियां काफी तेज ली हो गयी है और प्रत्याशियों ने अपने बैनरों में चुनाव चिन्ह बनाकर प्रचार में जुट गये है। चना वहीं नामवापसी के बाद 51 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए 231, 40 बीडीसी पद दो के लिए 191 प्रत्याशी मैदान में है। नाम वापसी के बाद गिरधरनगर क्षेत्रपंचायत सीट का हाट सीट हो गयी है और इस सीट पर कुल दो उम्मीदवार मैदान में रह गये है। जानकारी देते हुए सहायक गन्ना आयुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान के पद प्रत्याशियों में किसी को अनाज की बालियां, अनानास, आईसक्रीम, इमली, कार आदि कर चुनाव चिन्ह मिले। वहीं सीडीसी सदस्यो के उम्मीदवारों में अनार, अंगूठी, ईट, कटहल, बल, कड़ाही आदि के चुनाव चिन्ह दिये गये। चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाने के बाद प्रत्याशी की मतदाताओ को अपने चुनाव चिन्ह के माध्यम से वोट देने की अपील कर रहे है। 24 जुलाई । को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे। 30 जुलाई को मतगणना होगी।