

देहरादून : डालनवाला क्दी में बहे 2 बालक, 1 को बचाया, दूसरे की सर्चिंग जारी…
देहरादून- डालनवाला क्षेत्र में नदी में बहे 02 बालक, स्थानीय लोगों ने 01 को बचाया, दूसरे की SDRF कर रही सर्चिंग।
बाथरूम में कैमरा छिपाकर वीडियो बनाने के अपराधी के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई, महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
16 अगस्त 2024 को CCR देहरादून द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत बरसाती नदी में 02 बालक बह गए ह
उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से SI लक्ष्मी रावत के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुईं। बहे हुए दोनों बच्चों में से एक को स्थानीय लोगों ने समय रहते रेस्क्यू कर लिया जबकि नदी के तेज बहाव में दूसरा बच्चा लापता हो गया
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल से संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया गया परन्तु बच्चे का कुछ पता नही चल पाया।
रेस्क्यू किये गए बच्चे का नाम:- अरसद पुत्र असलम, 07 वर्ष, निवासी- संजय कॉलोनी, इंदर रोड, डालनवाला, देह
बाथरूम में कैमरा छिपाकर वीडियो बनाने के अपराधी के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई, महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
l
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

