
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या पर थाना गदरपुर के बाहर चाय वितरण के कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सभी राहगीरों को सर्दी से बचाव हेतु गरमा गरम चाय पिलाई गई। गरम गरम चाय का लोगों ने लुफ्त उठाया।

बुधवार को नए साल 2026 के पहले दिन पास्टर वीनस मसीह, पास्टर रघुवीर सिंह, पास्टर गुड्डू मसीह समुदाय की तरफ से इस सर्दी के मौसम में चाय बांटने की सेवा की गई।
इस दौरान उन्होंने देशवासियों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी। एवं जनपद के सभी समाजसेवियों से अपील की है कि सभी लोग ऐसे कार्यों के लिए आगे आए और मिलजुल कर अच्छे कार्यों को करें।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

