Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। थर्टी फर्स्ट के जश्न की आड़ में कच्ची शराब की तस्करी के मंसूबों को पुलिस ने अपनी सतर्कता से विफल कर दिया। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार आरोपियों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम ने बुधवार रात सोनिया होटल से रम्पुरा जाने वाली सड़क पर गेट के पास कच्ची शराब बेचने के लिए खड़े हरिओम निवासी रम्पुरा को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 50 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने पंचवटी के सामने खाली प्लॉट में सड़क किनारे शराब बेच रहे बलजोर पुत्र स्वर्गीय रामचरण निवासी गड्ढा कॉलोनी, कोतवाली ट्रांजिट कैंप को गिरफ्तार किया।

उसके पास से 79 पाउच भरी और 4 पाउच खाली कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस की एक अन्य टीम ने शक्ति विहार गेट के पास अटरिया पुल के नीचे से नम्रत पाल सिंह निवासी जगतपुरा को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य पुलिस टीम ने छत्रपुर ग्राउंड के पास से संतकुमार निवासी ग्राम सिंबुआ, थाना बिलसंडा, जिला पीलीभीत यूपी, हाल निवासी शिमला बहादुर, थाना ट्रांजिट कैंप को 56 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!