Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी के अंतर्गत खेल महाकुंभ न्याय पंचायत बराखेड़ा की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मौर्य एकेडमी अमरपुरी गदरपुर में ग्राम प्रधान नमिता ने किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की अंडर 14 अंडर-19 की एथलेटिक्स ,कबड्डी ,खो-खो और मुर्गा झपत की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। अंडर-19 वर्ग में 100 मीटर दौड़ में यशदीप, 200 मीटर दौड़ में रवीना, 400 मीटर दौड़ में वंदना, 1500 मीटर दौड़ में मानसी, गोला फेंक में हर्षित, चक्का फेक में वंशिका मैनी, ऊंची कूद में सहजप्रीत कौर और लंबी कूद में मानसी सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अंडर 14 आयु वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में सेंट मेरी विजेता और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उपविजेता रही। 60 मीटर दौड़ में माही विश्वास, 600 मीटर दौड़ में प्राची, ऊंची कूद में निकुंज, लंबी कूद में प्रीति, कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग में स्टेडियम सकेनिया प्रथम और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

   इस मौके पर आनंद मौर्य, वमनती विश्वास, बृजेश दुबे, नवीन चंद्र, राजेश विश्वास, आदि मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!