Spread the love

गदरपुर। वार्ड नंबर 10 के एक आवासीय भवन में अचानक आग लग गई। अग्निकांड में मकान में लाखों का सामान जलकर राख हो गये। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आज रात्रि करीब 8 बजे थाने के सामने वाली गली वार्ड नंबर 10 निवासी ब्रीत चावला के पुत्र मुकेश चावला उर्फ शिटू के मकान में अचानक आग धधक उठी। इस दौरान एसी, टीवी, ड्रेसिंग एवं दैनिक जरूरत का सामानजलकर खाक हो गया, जिससे  लाखों का नुकसान हो गया।

बताया जा रहा है कि ब्रीत चावला के पुत्र मुकेश अपनी पत्नी के साथ किसी कार्य को लेकर घर से बाहर बाजार गए थे, करीब 10से 15मिनट बाद जब वह घर में पहुंचे, घर का ताला खोलने के बाद घर के कमरे में आग की लपटों को देखकर मुकेश व उनकी पत्नी हैरान हो गया, तभी उन्होंने किसी तरह अपनी जान पर खेलकर आग पर काबू पाया।

इस दौरान जैसे जैसे लोगों को पता चल रहा है तो लोग पहुंच रहे हो

गनीमत रही हादसे में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। पीड़ित ने


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!