Spread the love

गदरपुर। विकास खण्ड गदरपुर के सभागार में श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय तथा श्रीमान जिला विकास अधिकारी महोदय, ऊधमसिंह नगर द्वारा प्रदत्त शासकीय निर्देशों के अनुपालन के क्रम में राज्य स्थापना दिवस समरोह पूर्वक वित्तीय समावेशन तथा वित्तीय जागरूकता शिविर, मा० ब्लॉक प्रमुख श्रीमती ज्योति ग्रोवर, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रीत ग्रोवर, पूर्व प्रधान श्री रविन्द्र सिंह, सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्री हेम काण्डपाल, शाखा प्रबंधक उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक (सकैनिया मोड़), भारतीय स्टेट बैंक (गदरपुर) एवं ऊधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक (गदरपुर), एम०एण्डई० श्री अब्दुल कादिर क्षेत्र समन्वयक श्रीमती राधा बठला, आजीविका समन्वयक कु० निक्की आंतरिक पी०आर०पी० एवं समस्त बैंक सखियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

   उक्त शिविर में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक (सकैनिया मोड़ द्वारा 04 स्वयं सहायता समूहों को कुल धनराशि 12.00 लाख, भारतीय स्टेट बैंक (गदरपुर) द्वारा 05 स्वयं सहायता समूहों को कुल धनराशि 20.50 लाख एवं ऊधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक (गदरपुर) द्वारा 10 स्वयं सहायता समूहों को कुल धनराशि रु0 20.00 लाख की सी०सी०एल० पत्रावलियाँ स्वीकृत की गई, इसके साथ ही एकता क्लस्टर को 06 स्वयं सहायता समूहों के सापेक्ष सी०आई०एफ० (प्रति समूह 75000.00/-) की कुल धनराशि रु0 04.50 लाख का चैक तथा 03 स्वयं सहायता समूहों को रिवॉलविंग फण्ड (प्रति समूह 25000.00/-) की कुल धनराशि रु० 00.75 लाख के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गये ।

     शिविर में अनुमानित 80 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित कनिष्ठ सहायक श्री सुमित उपाध्याय, लेखाकार श्री मदन सिंह सैनी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) श्री राजपाल सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता, ब्लॉक एन०आर०एल०एम०, रीप टीम, श्री ज्ञानी, श्री जगत आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।           कार्यक्रम का संचालन सहायक खण्ड विकास अधिकारी हेम काण्डपाल द्वारा किया गया। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!