Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रूद्रपुर (संवाद सूत्र)। क्षेत्र के किसानों की सरकारी धान क्रय केन्द्र में धान तौल को लेकर आ रही समस्या कोे लेकर आज किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ ने किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कलैक्ट्रेट में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

   श्री बेहड़ ने कहा कि धान की खरीद जो विभिन्न विभागों के द्वारा की जा रही है उस मद से किसानों के धान की तौल नहीं हो पा रही है। संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमांऊ संभाग द्वारा धान खरीद की प्रति काँटा धान तौल निर्धारित की गई है वह 4000 व 2500 रूपये प्रति कुंतल खरीद केंद्र पर दी गई है। धान की लिमिट अधिकांश खरीद केन्द्रों पर पूरी हो चुकी है किसान दर-दर भटक रहा है किसान अपने धान की तौल नहीं करा पा रहा है।उन्होंने कहा केंद्र की लिमिट प्रत्येक केन्द्रों पर 10 हजार प्रति कुंतल की जाए ताकि किसान की धान तुलाई में परेशानी न उत्पन्न हो।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!