
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। श्री शिव पार्वती रामलीला का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष गदरपुर मनोज गुम्बर ने अपनी माता जी शोभा गुम्बर जी एवं धर्मपत्नी सोनू गुम्बर (रिया) के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।
रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित इस महोत्सव की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना और गणेश वंदना से हुई।
श्री रामलीला कमेटी ने शहर मे हो रहे विकास कार्यो को देखते हुए पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर को नगर पालिका से लेकर आवास विकास तक ढ़ोल नगाडो के साथ लाया गया तत्पश्चात कमेटी के पदाधिकारियों ने रामलीला मंच पर चेयरमेन का माल्यार्पण कर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मनोज गुंबर ने कहा कि रामलीला भारतीय संस्कृति और परंपराओं का जीवंत उदाहरण है। यह समाज को सत्य, धर्म और आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने ऐसे धार्मिक आयोजनों को समाज को एकजुट करने और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बताया।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमन छाबड़ा, महामंत्री संतलाल हुडिया, कोषाध्यक्ष राज गुम्बर, क्लब अध्यक्ष विकास गोयल, महावीर दल अध्यक्ष बंटी छाबड़ा, दीपक बेहड, विकास तनेजा, प्रेम सचदेवा, जुगनु ढंग, रिक्कु भुसरी, अभिषेक गुंबर, आकाश कोचर, नीरज गुम्बर सहित रामलीला क्लब एवं महावीर दल के साथ साथ सभी सम्मानित पदाधिकारीगण, पालिका बोर्ड के सम्मानित सभासदगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।