Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। नगर के सेंट मैरी स्कूल के निकट अनिल झाम के नये प्रतिष्ठान royal box cricket का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर एवं अनिल झाम जी की माता जी ने संयुक्त रूप से किया युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करने के लिए  झाम परिवार ने एक नई पहल की गई है। 

     इस दौरान मनोज कुमार गुंबर ने झाम परिवार की सराहना करते हुए कहा कि आज के मोबाइल युग में बच्चों को खेल की ओर आकर्षित करने के लिए बेहद जरूरी है। 

    इस अवसर पर संजीव झाम, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड, संदीप चावला, राहुल अनेजा, मुकेश झाम, नरेश हुड़िया, नीरज गुम्बर, रमन छाबड़ा, विकास तनेजा, अशोक गंडा, लीना झाम, रिंकी झाम, अमन सिडाना, दीपक ग्रोवर सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!