
गदरपुर। श्री शिव पार्वती रामलीला के शुभारंभ से पूर्व शिव पार्वती रामलीला कमेटी द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ श्री राम ध्वज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बाद में पूजा अर्चना के साथ रामलीला मैदान में स्थापित किया गया।
रविवार को श्री शिव पार्वती रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमन छाबड़ा के नेतृत्व में बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ श्री राम ध्वज यात्रा निकाली गई। जो मुख्य बाजारों से होती हुई श्री शिव पार्वती स्थित श्री रामलीला भवन में समाप्त हुई। यहां पर पुरोहित के द्वारा विधिवत श्री रामध्वज स्थापित की गई।
इस दौरान रमन छाबड़ा, विकास तनेजा, दीपक बेहर, रुपेश वाधवा,
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

