Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। भारत विकास परिषद शाखा गदरपुर द्वारा हरियाली एवं पर्यावरण के प्रतीक उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर शहनाई वाटिका बारात घर के सामने आवास विकास बायपास रोड पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने समस्त शहरवासियों को हरेला पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

 इस दौरान उन्होंने ने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति, प्रकृति और चेतना से जुड़ा एक गहरा भाव है, जो हमें पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है,कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाए, जब तक वे वृक्ष का रूप न ले लें।

  इस अवसर पर प्रांतीय संगठन सचिव रविंद्र बजाज, शाखा अध्यक्ष राजीव ग्रोवर, सचिव डॉक्टर सोनू विश्वास, कोषाध्यक्ष विनीत अरोड़ा, महिला संयोजीका अंजू भुड्डी,  पर्यावरण संयोजक बंटी छाबड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर, सभासद रमन छाबड़ा,  डॉ अजय श्रीवास्तव, डॉ अरविंद धवन, राजकुमार भुड्डी, लवली हुड़िया, गौरव मदान, सतीश बत्रा, बलदेव गाबा, मदन हुड़िया, नीरज गुम्बर, मंजु नारंग, सीमा चौधरी, सुमन राजदेव, परमजीत कौर, ममता बजाज, लाडी बाई मौजूद रहे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!