Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। शहर के गंगापुर रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो युवकों को अधिक चोट आई है। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। 

मिलक रामपुर निवासी सौरभ (23) अपने मकान मालिक के पुत्र केशव मिश्रा (21) निवासी वसुंधरा कॉलोनी के साथ सोमवार को बाइक से वन शक्ति मंदिर जा रहा था। दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे गंगापुर रोड पर एफसीआई गोदाम के पास उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में सौरभ, केशव के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार जयकरन (20) पुत्र घनश्याम निवासी बरगदा (बरखेड़ा) पीलीभीत घायल हो गए। दोनों बाइकों को काफी क्षति पहुंची है। तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जयकरन और सौरभ को काफी चोटें आईं हैं। केशव को हल्की चोट आई।

सूचना पर केशव और सौरभ के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। ट्रांजिट कैंप थाने से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में घायलों के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस ने जयकरन के परिजनों को फोन पर हादसे की सूचना दी। जयकरन के परिजन पीलीभीत से रुद्रपुर पहुंच गए। मामले में किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!