
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। वार्ड नंबर 2 मे बुधवार को बत्रा स्टूडियो से राजेश कुमार के मकान तक 2.51 लाख रुपये की लागत से 30 मीटर बनने जा रही सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू एवं नगर संघ चालक दीपक सुधा द्वारा किया गया।
इस दौरान वहाँ वार्ड न.2 के सभासद प्रतिनिधी इदरिस पाशा, सलीम बाबा, नाजिर अली, राजेश कुमार, कृष्ण कालड़ा, शुभम बत्रा, एड. मनोज ग्रोवर, शरद कालड़ा ,अमित ढ़ींगड़ा, अरविन्द पाल, संतोष श्रीवास्तव, आकाश कोचर सहित देवतुल्य बुजुर्ग एवं व युवा साथी मौजूद थे ।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर