Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने उनके मोबाइल को हैक कर व्हाट्सएप से आपत्तिजनक सामग्री भेज दी। साथ ही उनके बैंक खाते से करीब एक लाख रुपये भी निकाल लिए। प्रधानाचार्य की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।      कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में प्रधानाचार्य ने बताया कि 17 जून की शाम उनके मोबाइल नंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया था। इसके तुरंत बाद उनके व्हाट्सएप अकाउंट से विद्यालय समूह, पीसीएस परीक्षा समूह और आवासीय सोसायटी जैसे विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक सामग्री भेज दी गई।

   इसके बाद उनके बैंक खाते से 18 जून की शाम को तीन बार में कुल एक लाख रुपये निकाल लिए गए। बताया कि वह शिक्षा विभाग में 40 वर्षों तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए और वर्तमान में विद्यालय में पुनः प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत हैं। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में संबंधित व्हाट्सएप डेटा और बैंक ट्रांजेक्शन को ट्रेस कर अपराधी की पहचान की जा रही है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!