Spread the love

(रिपोर्टर -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। पालिका प्रशासन द्वारा शहर में विकास की गति तेजी से चल रही है, प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य शुरू हो चुके हैं कुछ में पूर्ण भी हो गए है।

   इसी क्रम में मंगलवार को वार्ड नंबर 3 मे पवन गुप्ता के मकान से सुनील छाबड़ा के मकान तक 22.31 लाख रुपये की लागत से बनने जा रही सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू द्वारा किया गया।

   इस दौरान चेयरमैन मिंटू ने कहा कि शहर में विकास की लहर को कम नहीं होने दिया जाएगा, शहर को सुन्दर स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

     इस दौरान हरबंस लाल छाबड़ा, वार्ड न.3 के सभासद सचिन गुप्ता, मनोज गुम्बर, सभासद प्रतिनिधी संतोष गुप्ता, सलीम बाबा, मंडल महामंत्री भाजपा अजय बठला, पवन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, असीम सक्सेना, सुनील छाबड़ा, ऋतिक गुप्ता, आकाश कोचर सहित देवतुल्य बुजुर्ग एवं व युवा साथी मौजूद थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!