
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। नगरपालिका परिषद गदरपुर मे शनिवार को मुक्तिधाम गदरपुर के सम्मानित अध्यक्ष एवं समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले समाजसेवी विजय सुखीजा का पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर एवं उनकी टीम के द्वारा स्वागत कर सम्मानित किया गया। उन्होंने समाजसेवी के कार्यों की सराहना की और उनके योगदान को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया।
इस दौरान चेयरमैन मनोज गुंबर मिंटू ने कहा कि विजय सुखीजा जी अपना जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर रहे है और विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे है, उनके प्रयासों से समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचा है और लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
इस दौरान सभासद सचिन गुप्ता, अशवनी कुमार, मुकेश चावला, सभासद प्रतिनिधी ब्रजेश चौधरी, राकेश चावला, संतोष गुप्ता, नाजिर, सलीम बाबा, इदरिस पाशा, आकाश कोचर मौजूद रहे ।