
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन खेड़ा ने किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ को लेकर की गई बयानबाजी को लेकर सिटी क्लब में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह लाडी पर तीखा हमला बोला। खेड़ा ने कहा कि लाडी को रुद्रपुर की राजनीति में दखल नहीं देना चाहिए और उन्हें अपने क्षेत्र की जनता का विश्वास जीतने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। बुधवार को काशीपुर बायपास स्थित सिटी क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में खेड़ा ने कहा कि लाडी ने हाल ही में तिलकराज बेहड़ के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, जो किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि बेहड़ न केवल तीन बार विधायक रह चुके हैं, बल्कि दो बार राज्य के मंत्री भी रहे हैं और उन्होंने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कांग्रेस नेता संजय जुनेजा ने भी लाड़ी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह अब तक खुद कोई भी चुनाव नहीं जीत पाए हैं, फिर भी वह सीनियर नेताओं को राजनीति का पाठ पढ़ा रहे हैं। उन्होंने लाड़ी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्हें पहले अपने राजनीतिक अनुभव और कामकाज का आंकलन करना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता हरीश बावरा ने चेतावनी देते हुए कहा कि लाडी को अपने क्षेत्र तक ही सीमित रहना चाहिए और रुद्रपुर में दखलअंदाजी से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि लाडी ने ऐसा करना बंद नहीं किया, तो रुद्रपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ता खुलकर उनके विरोध में खड़े हो जाएंगे। मोहन खेड़ा ने बताया कि लाडी की टिप्पणी से कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है और जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेस हाईकमान से मिलकर इस मामले को उठाएगा।