
सिनेमा लवर्स के बीच बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की फिल्मों का जिक्र अक्सर चलता है। उनका नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो आईपीएल की क्रिकेट टीम की मालकिन भी हैं। वह हर तरह की घटना पर अपने विचार खुलकर रखने के लिए भी जानी जाती हैं। अब जानकारी सामने आई है कि उन्होंने सेना के शहीद जवानों की पत्नियों के लिए एक बड़ी धनराशि का दान किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने एक हालिया बड़े कदम से सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल, उन्होंने सेना की विधवाओं और उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि का दान करने का फैसला लिया है। बता दें 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर सफलता के साथ किया। इसके कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस ने यह फैसला लिया था।
शहीदों की पत्नियों के लिए प्रीति जिंटा ने किया दान
ई-टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्ट्रेस ने इसके बारे में एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि उन्होंने अपनी आईपीएल की क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) को कुल 1.10 करोड़ रुपये की धनराशि का दान किया है।

