Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। नगर निगम मेयर विकास शर्मा ने शुक्रवार को रुद्रपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही, मेडिकल कॉलेज में बर्न यूनिट की कमी को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र व्यवस्था करने के लिए कहा। मेयर ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य डॉ. केदार शाही और सीएमएस डॉ. अजय सिन्हा से स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली। कहा कि डेंगू से हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं, इसलिए आवश्यक दवाइयों और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर आपात स्थिति से निपटने के लिए भी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए। प्राचार्य ने मेयर से कॉलेज के समीप स्थित नाले की सफाई और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग रखी। यहां भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, रितेश मनोचा, पारस चुघ, लक्की चौधरी, मोहित बत्रा और राजेश कामरा रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!