Spread the love

गदरपुर। शहर के एक मात्र आईएससी बोर्ड के विद्यालय सेंट मेरी स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। घोषित परिणाम में स्कूल ने शत-प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया।

विज्ञान वर्ग में निश्चल चर्तुवेदी ने 94.5 प्रतिशत, कॉमर्स वर्ग में अंश ठुकराल ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। विज्ञान वर्ग में ही निकुंज अग्रवाल ने 94.25 प्रतिशत, अर्थप्रीत कौर ने भी 94.25 अंक प्राप्त कर द्वितीय, लोकेश रावत ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

    वहीं कॉमर्स वर्ग माही गुप्ता ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त द्वितीय, जिगर प्रताप सिंह ने 82.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 8 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत, 12 छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत, 17 छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत, 23 छात्र-छात्राओं ने 60 प्रतिशत, 02 छात्र-छात्र-छात्राओं ने 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। छात्र-छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर फादर विजोय एवं समस्त स्टाफ द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!