Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

पुलिस ने सात नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू की

गदरपुर । निर्माणधीन रुद्रपुर बाईपास पर गाबर रुद्रपुर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मिट्टी डाली जा रही है कुछ लोगों द्वारा मिट्टी उठाने के बदले में रंगदारी की मांग की गई और अनेक तरह की बाधाएं उत्पन्न कर रहे थे रंगदारी न देने पर कंपनी के सुपरवाइजर को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम सिंह पुत्र राजन सिंह गाबर रुद्रपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लाइजनिंग मैनेजर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रत्ना मड़ैय्या केलाखेड़ा निवासी रिजवान अल्वी के माध्यम से किसानों से मिट्टी खरीद कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्माणाधीन रुद्रपुर बाईपास पर डलवाई जा रही है जिस पर आए दिन गुरमीत सिंह व बलकार सिंह पुत्रगण संतोष सिंह निवासी सरोवर नगर उक्त कार्य में बाधा उत्पन्न करते रहते हैं सोमवार 21 अप्रैल को भी इन लोगों ने वाहनों का घेराव कर कार्य रुकवा दिया जिस पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा जाकर इन्हें समझा दिया गया था किंतु टीम के जाने के बाद शाम लगभग 7 बजे गुरमीत सिंह व बलकार सिंह, जसवंत सिंह पुत्रसिंह, जिंदर सिंह पुत्र बलकार सिंह, जरीफ, इरशाद, वकील पुत्रगण सादे निवासी ग्राम सरोवर नगर तथा अज्ञात दर्जन भर हथियारबंद बदमाशों द्वारा लाठी डंडों से लैस होकर अवैध तमंचे के साथ फायरिंग करते हुए हमारे कर्मचारियों पर जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया जिसमें मौके पर मौजूद रिजवान अल्वी ड्राइवर रहमान को भी कुछ गुम चोटे आई हैं तथा कंपनी के सुपरवाइजर राजेश यादव के सिर व आंख पर वार करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया घटनास्थल पर शोर शराबा होने पर यह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए वहीं घायल राजेश यादव को 108 एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां उनके सर में 25 से 30 टांके भी आए हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया कि यह लोग आपराधिक किस्म के लोग हैं और भू माफिया हैं जिन्होंने लगभग 50 एकड़ सरकारी भूमि पर भी कब्जा कर रखा है तथा गैंग बनाकर कंपनी से काम चलाने के बदले रंगदारी मांगते हैं और पूर्व में भी रिजवान अल्वी से दो बार रंगदारी वसूल चुके हैं उन्होंने थानाध्यक्ष केलाखेड़ा से उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। वहीं थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने तहरीर के आधार पर गुरमीत सिंह, बलकार सिंह पुत्रगण संतोख सिंह, जसवंत सिंह पुत्र रतन सिंह, जिंदर सिंह पुत्र बलकार सिंह, जरीफ, वकील, इरशाद पुत्र गण साटेसाद निवासी सरोवरनगर, व कुछ अज्ञात लोगो के खिलाफ बी एन एस की धारा 109, 190, 191(2), 191(3), 351 (2) के के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!