
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर पीएमश्री अटल उत्कृष्ठ एएन झा इंटर कॉलेज में स्वीप गतिविधियों के तहत चुनाव पाठशाला और मतदाता जंक्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं, महिला मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी स्वीप) मनीष कुमार ने की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों समेत लगभग 400 वरिष्ठ नागरिक, युवा और महिलाएं उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि चुनाव पाठशाला भारत निर्वाचन आयोग की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से युवा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी जाती है। उन्होंने मताधिकार के महत्व को समझाते हुए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की और सभी उपस्थित लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) बनवाने की अनिवार्यता पर बल दिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने फार्म 6, 7 और 8 की जानकारी दी। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने और उसमें सुधार कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के अन्य विद्यालयों में भी इसी तरह के चुनाव पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहां उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम अशोक कुमार जोशी और प्रधानाचार्य दयाशंकर पांडे उपस्थित रहे।
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर