Spread the love

(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। नगर पालिका परिषद गदरपुर के अंतर्गत रेड रोज कॉन्वेंट स्कूल वाली रोड छठ घाट से अद्वैत स्वरूप अनंत प्रेम आश्रम होते हुए पपनेजा कॉलोनी तक सड़क निर्माण लागत सांसद निधि से 16.15 लाख एवं अनंत प्रेम आश्रम में सोलर प्याऊ 2.58 लाख के निर्माण की शुरुआत अद्वैत स्वरूप अनंत प्रेम आश्रम के पूजनीय संतों से नारियल फोड़ कर करवाई गई।

    इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर मिंटू, बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, नायब सिंह धालीवाल, परमजीत सिंह, अशोक कुमार, देव सहित काफ़ी सख्या में लोग मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!