Spread the love

(रिपोर्ट- सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर (सागर धमीजा)। उत्तराखण्ड राज्य सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार ‘जनसेवा” थीम आधारित कार्यक्रमों के क्रम में 23 मार्च दिन रविवार को 11बजे विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्ड कार्यालय गदरपुर के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

    खण्ड विकास अधिकारी अतिया परवेज ने बताया कि आयोजन के अन्तर्गत मा० मुख्यमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलायें, आशा, ऑगनबाड़ी कार्यकर्तियों एवं समस्त ग्राम पंचायतों के सम्मानित प्रशासकगण, सम्मानित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधगण अन्य सम्मानित पंचायत प्रतिनिधि, युवक मंगल दल/महिला मंगल दल प्रतिनिधियों के साथ ही आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कृपया समय से पहुंचेकर ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम का लाभ उठाएं।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!