Spread the love

(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर।  पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बिना इनके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। यह बात डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने तहसील परिसर में पौधा रोपित करने के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही।

   डीएम ने कहा कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे संजोकर रखे और ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर इस धरा को हरा भरा बनाएं।  कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है।

इस मौके पर आशिया गोयल TAS-संयुक्त मजिस्ट्रेट गदरपुर, लीना चन्द्रा तहसीलदार, देवेन्द्र सिंह विष्ट  नायब तहसीलदार,हेमराज चौहान राजिस्ट्रार कानू‌नगो, दिनेश विष्ट रेडर, SOM, मयंक सिंह नमाल फौजदारी अस्लमद, SDM,महिमापन्द पाण्डे व्यक्तिक सहायक, SDM,उमर ब नाजिर, ती शहनवाज डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, मुकेश, दिनेश कुमार, मोनिश आदि मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!