



(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। गुड फ्राइडे, ईस्टर पर्व से पहले मसीही समाज 40 दिन तक उपवास रखकर विशेष अराधनाओं का हिस्सा बनता है। पास्टर वीनस ने बताया कि इन 40 दिनों कि प्रार्थना पांच मार्च से प्रारम्भ हो गई है। सभी क्षेत्रवासियों को उपवास की हार्दिक बधाई।
पूरे विश्व में मसीही लोग इन दिनों प्रार्थना और उपवास के माध्यम से पश्चाताप करते हुऐ गुड फ्राइडे एवं ईस्टर पर्व के लिए अपने आप को तैयार करते है। इन दिनों में हर एक यीशु मसीह पर विश्वास करने वाले लोग उपवास प्रार्थना करते हैं समाज और देश के लिए दुआएं मांगते हैं कि हमारे देश में सुख शांति रहे हर एक व्यक्ति दूसरों की भलाई के लिए तैयार है यीशु मसीह ने हमें सिखाया कि किस तरह से हम बुराई पर विजय प्राप्त कर सकते हैं एक माध्यम में एक अच्छा कि हम ईश्वर की संगति में रहे इन दोनों में ज्यादा से ज्यादा बाइबल पड़े और बुराइयों पर विजय प्राप्त। इसी संदर्भ में विभिन्न चर्च ने अपने-अपने कार्यक्रम, प्रार्थना सभाओं की रूपरेखा तैयार कर ली है। पांच मार्च को विश्व के सभी गिरजाघरों में अपने-अपने कार्यक्रमो के अनुसार निधारित समय पर प्रार्थनाएं होगी, इसी दिन पहला उपवास रखा जाएगा। 20 अप्रैल को ईस्टर पर्व मनाया जाएगा।
