Spread the love

(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर संत श्री सुभाष बापू जी महाराज की 38 वे महायज्ञ एवं संत सम्मेलन के शुभ अवसर श्री संत कल्याण दास जी सेवा समिति द्वारा कल 04 मार्च को नगर स्थित ओम बापू मंदिर में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

    रक्त दान शिविर का शुभारंभ प्रात:10बजे से होगा।रक्तदान महादान है। बताया कि स्वस्थ्य व्यक्ति द्वारा दिए गए रक्त की पूर्ति 24 से 48 घंटे में होती है। नियमित रक्तदान करने वाले व्यक्तियों के रक्त की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है। 

नगर की धर्म प्रेमी जनता से अपील है कि शिविर में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!