Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गूलरभोज (संवाद सूत्र)। राजा जगतदेव की खंडित प्रतिमा के स्थान पर बुक्सा समाज ने विकास प्राधिकरण से अष्टधातु की प्रतिमा लगाने की मांग की है। अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य बाबू सिंह तोमर के नेतृत्व में सोमवार को बुक्सा समाज के लोगों ने जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयकिशन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने बुक्सा समाज के आराध्य राजा जगत देव की प्रतिमा को खंडित कर दिया था। प्रतिमा को प्राधिकरण ने पूर्व में पत्थर की स्थापित कराई थी। अब प्राधिकरण खंडित प्रतिमा के स्थान पर फिर से पत्थर की नई प्रतिमा स्थापित कराने की योजना बना रहा है। भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इस कारण प्रतिनिधि मंडल ने प्राधिकरण से पत्थर के स्थान पर अष्टधातु की प्रतिमा 10 फुट ऊंची लगाने की मांग की है। वहां जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश सिंह, गोविचंद सिंह, लाखन सिंह, करम सिंह, विजय सिंह, मदन सिंह, महावीर सिंह आदि थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!