
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की सर्विस और कॉरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में रितिक की धुआंधार पारी ने ऊधमसिंह नगर सुपर किंग को जीत दिला दी। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरकिंग के महज छह रन पर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। दूसरे मैच में प्रकाशन पैकेजिंग की टीम विजयी रही।
रविवार को पहला मैच एमिनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर सुपरटेक 30 और ऊधमसिंह नगर सुपर किंग्स के मध्य खेला गया। सुपरटेक 30 ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पवन बोरा ने 36 और दीपक पांडे के 42 रनों की पारी की बदौलत आठ विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। किंग की तरफ से आशीष गुप्ता ने पांच विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरकिंग की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के चार विकेट महज छह रनों पर गिर गए। लड़खड़ाई टीम को रितिक ने संभाला और 58 गेंद पर 93 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी। शानदार प्रदर्शन पर रितिक सिंह और आशीष कुमार को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में आईजीएल काशीपुर ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाएं। आईजीएल की तरफ से चंदन सिंह ने 23 और ललित राजपूत ने 20 रन बनाए। प्रकाशन पैकेजिंग की तरफ से संजय सिंह, जनक राज भट्ट और कंचन सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रकाशन पैकेजिंग ने 18 ओवरों में 6 विकेट पर 117 बनाकर मैच जीत लिया। वहां एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह, बीईओ रुद्रपुर सावेद आलम, बलवंत सिंह, सुनील यादव, नूर आलम, आफताब आलम, मनु कुमार, क्षितिज कुमार आदि थे।