

9917322413
दिल्ली ब्लास्ट में अबतक 10 की मौत, 24 घायल, NIA-NSG मौके पर मौजूद
(संवाद सूत्र,) दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास शाम खड़ी एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत और 24 से अधिक लोग घायल हुए. धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां जल गईं और इलाके में दहशत फैल गई. घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दिल्ली के लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना में दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोट एक I20 कार में हुआ था, जिसमें विस्फोट के समय तीन लोग सवार थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट कार के पीछे के हिस्से में हुआ. घटनास्थल पर फॉरेंसिक और स्पेशल सेल की टीम गहनता से जांच कर रही है. विस्फोट के बाद मौके पर कोई बड़ा गड्ढा या क्रेटर नहीं पाया गया है. यह संकेत देता है कि शायद यह कोई सतह पर हुआ विस्फोट नहीं था, इसकी तीव्रता ज्यादा थी.

किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

