Spread the love


(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

शहीदों की याद में आयोजित किए गए भारी गुरमत समागम

शहीद बाबा दीप सिंह,भाई मनी सिंह एवं भाई तारु सिंह सहित अन्य शहीदों को किया नमन
गदरपुर  । देश धर्म की खातिर जान न्यौछावर करने वाले समूह शहीद सिंघों की याद को समर्पित  गुरमत समागम में शहीद बाबा दीप सिंह, शहीद भाई मनी सिंह एवं शहीद भाई तारु सिंह सहित अन्य शहीदों की कुर्बानियों को याद करके उन्हें नमन किया गया। गुरुद्वारा शहीद सिंघ साहिब अंबा वाला फॉर्म मड़ैया हट्टू तहसील बाजपुर में सचखंड वासी बाबा गुरबचन सिंह एवं सचखंड वासी बाबा दया सिंह की प्रेरणा से आयोजित किये जा रहे शहीदी समागम मैं वक्ताओं ने संगत को गुरु वाले बनने का संदेश दिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत रागी भाई अमरजीत सिंह बाजपुर द्वारा गुरबाणी का कीर्तन किया गया, तत्पश्चात कविश्री भाई दलजीत सिंह सितारगंज वालों द्वारा शहीदों की याद में कविता के माध्यम से विचार प्रकट किए गए । फरीदकोट पंजाब से आए ढाढी भाई गुरभेज सिंह द्वारा शहीद भाई मनी सिंह की शहादत का ढाढ़ी वारों के माध्यम से वर्णन किया गया। कार्यक्रम आयोजक दिलबाग सिंह ढिल्लों ने बताया कि बापू तारा सिंह एवं माता भगवान कौर द्वारा प्रेरणा देकर उक्त कार्यक्रम को 27 वर्ष पूर्व आरंभ करवाया गया था जो कि हर वर्ष लगातार जारी है । इस दौरान भारी संख्या में संगत ने गुरु का लंगर भी ग्रहण किया।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!