
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की ओर से जिले में चल रही अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के रुद्रपुर जोन में दो मैच खेले गए। प्रतियोगिता में मौर्य क्रिकेट अकादमी ने जेपीएस और बालाजी ने नोजगे अकादमी को हराया।
डीपीएस खेल मैदान में जेपीएस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और मात्र 10 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। मौर्य क्रिकेट अकादमी के रोहन सागर और प्रथम गाबा ने चार-चार और अब्दुल रहमान ने दो विकेट लिए। जवाब में मात्र दो ओवरों में बिना विकेट खोए मौर्य अकादमी ने मैच जीत लिया। मैच के अंपायर उज्जवल गुप्ता, मोहित कुमार और ऑनलाइन स्कोरिंग सोनू साहू ने की।
Bदूसरा मैच ग्लोबल स्कूल के खेल मैदान में खेला गया। इसमें बालाजी क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में दो विकेट खोकर 240 रन बनाए। गौरव अधिकारी ने 94 रनों की नाबाद पारी खेली तो अंश पाल ने भी नाबाद 55 रन बनाए। नोजगे अकादमी की तरफ से जतिन ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोजगे क्रिकेट अकादमी खटीमा मात्र 42 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। नोजगे की तरफ से सूर्यांश चौहान ने सबसे अधिक 10 रन बनाए। बालाजी अकादमी के मयंक उप्रेती ने पांच, कुणाल और दिव्यांश ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच के अंपायर योगेश भट्ट, पवन कुमार और ऑनलाइन स्कोरिंग विदिशा ने की। इस अवसर पर रितिक सिंह, संदीप सिंह, डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल चेतन चौहान, गौरव तिवारी, आफताब आलम आदि उपस्थित रहे।