रिपोर्ट:- सागर धमीजा
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। खेल महाकुम्भ जिला स्तरीय प्रतियोगिता के तहत रुद्रपुर स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ खेल कूद प्रतियोगिताओं में एस0 एस0 पब्लिक स्कूल गदरपुर की छात्रा नंदनी कोचर ने जिले में ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रदेश में अपना स्थान पक्का करके जिला उधम सिंह नगर में विद्यालय का नाम रोशन किया। वही प्राची कार्की एवं मीनाक्षी ने सिल्वर मेडल जीत कर अपने विद्यालय एवं माता पिता का नाम रोशन किया।
विद्यालय के चैयरमेन श्री डी0 पी0 सिंह ने खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में नंदनी कोचर को प्रदेश में स्थान प्राप्त करने पर बधाई एवं आशीर्वाद दिया तथा प्राची कार्की एवं मीनाक्षी को आशीर्वाद दिया तथा भविष्य में विद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की क्रीड़ास्पर्धाओ में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया। विद्यालय सचिव श्री अभिषेक प्रताप सिंह ने विद्यालय से मिलने वाली सभी सुविधाओं का जायजा लिया एवं विजेता के लिए पुरस्कार की घोषणा की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सरदार परविंदर सिंह ने गोल्ड मैडल की जीत पर नंदनी कोचर को विद्यालय के मंच पर सम्मानित किया एवं आशीर्वाद दिया और नंदनी को विद्यालय के मान सम्मान को बढ़ाने के लिये नंदनी के माता पिता को धन्यवाद कहा। प्रधानाचार्य ने सभी को उच्च स्तर के स्पर्धाओ के प्रतिभाग करवाने के लिए विद्यालय का क्रीडा स्थल भी उपलब्ध कराने का वादा किया और माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद कहा जिन्होने इस तरह की स्पर्धा करवाके प्रतिभाओ की खोज करने का लक्ष्य रखा उन्होंने विद्यालय परिवार का भी धन्यवाद किया।