Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। सरस्वती इंस्टिट्यूट बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र का जिला कबड्डी टीम में सेलेक्शन हुआ है।          प्रशिक्षक बृजेश दुबे ने दी जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग खेल विभाग और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल महाकुंभ का संयुक्त रूप से आयोजन किया जा रहा। किड्स पैराडाइज स्कूल में विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया इसमें सरस्वती इंस्टिट्यूट बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र अर्जुन पाल सिंह का सिलेक्शन जिला कबड्डी टीम में हुआ है। सिलेक्शन होने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

   इस दौरान विजयी अर्जुन पाल सिंह ने बताया कि कूल्हा स्टेडियम में वह नियमित रूप से कबड्डी का अभ्यास करने जाते है वहां पर प्रशिक्षक संदीप  जो खेमपुर गांव के रहने वाले हैं द्वारा सभी लड़के लड़कियों को कबड्डी की विशेष तैयारी कराई जा रही थी।

    कड़ी मेहनत करने के बाद कूल्हा स्टेडियम की पूरी अंडर -19 टीम प्रथम स्थान पर आई है और कूल्हा स्टेडियम की टीम जिले में प्रतिभाग करने जाएगी।

   अर्जुन पाल सिंह ने बताया कि वह सरस्वती इंस्टिट्यूट के बीकॉम ऑनर्स के प्रथम वर्ष का छात्र हैं और कॉलेज का उन्हें पूरा सहयोग मिला है जिसके लिए सरस्वती इंस्टिट्यूट प्रेमनगर गदरपुर के सभी शिक्षकों का धन्यवाद करते हैं।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!