Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। खेल महाकुंभ के चौथे दिन 24 नवम्बर 2023 को 19 वर्षीय बालिका खेल महाकुंभ का समापन हुआ। इस दौरान खेल महाकुंभ के चौथे दिन के मुख्य अतिथि के रुप में श्री सतेंद्र सिंह मान किड्स पैराडाइस के प्रबंधक तथा जी पी होता प्रधानाचार्य किड्स पैराडाइस मोजूद रहे।

   इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने अपने खेल में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाते हुए खेल में अपना जलवा दिखाया। 

  19 वर्षीय बालिका खेल महाकुंभ में आयोजित 100 मीटर दौड़ में प्रीति वर्मा ने प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पर पायल रही। वही २०० मीटर दौड़ में प्रथम पायल, सेकंड पूजा और ४०० मीटर दौड़ में प्रथम अर्शदीप व मुस्कान ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया।

 इस दौरान 800 मीटर दौड़ में गीता ने मेहनत करके प्रथम स्थान तथा रितु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मानसी व सेकंड सीता रही।

   वही दूसरी ओर लंबी कूद में प्रथम मानसी, सेकंड अनमोल प्रीत, ऊंची कूद में पूजा मिश्रा ने प्रथम स्थान, सेकंड अंजलि कुमारी रही। गोला फेंक में प्रथम एकजाप, दितीय ललिता, चक्का फेंक- प्रथम एकजप, सेकंड प्रीति आई।

    खेल के निर्णायक रविंद्र चौहान, अशोक चौहान, उमेश चंद्र, अनुज कुमार, नंदिनी कोरंगा, हरगोविंद, साक्षी, आरती ,परमजीत सिंह, अवतार सिंह, नवल ,सुरेंद्र सिंह, संदीप कुमार रहे। वही कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार दुबे एवं संजीव कुमार द्धारा किया गया 

   लेखा- अंकित कुमार ,जय कुमार, विधान दास, धर्म सिंह मेहता मोजूद रही।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!