
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उततराखंड)
गदरपुर। चार साहिबजादे एवं माता गुजरी के अलावा अन्य शहीदों की याद में ग्राम रामजीवनपुर, तहसील गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड स्थित नवोदय बाल विद्यालय में प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शुक्ला के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार अजैब सिंह धालीवाल एवं भाजपा नेत्री ज्योतिराज चुघ द्वारा की गई।
सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। सरदार अजैब सिंह धालीवाल ने चमकौर के मैदान में तथा सरहिंद की दीवार में चुनकर शहीद किए गए गुरु गोविंद के पुत्र बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह एवं माता गुजर कौर के अलावा अन्य शहीदों के जीवन पर संक्षिप्त रुप से प्रकाश डालते हुए बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारा से बच्चों का उत्साह वर्धन किया वहीं ज्योतिराज ने बच्चों को शहीदों के आदर्शों पर चलने का आह्वान करते हुए उन्हें अपने माता-पिता का कहना मानने तथा उनका आदर करने एवं गुरुजनों द्वारा दिए गए शिक्षण कार्यों को समय से पूर्ण करने का आहवान किया।उन्होंने बच्चों को शिक्षण सामग्री एवं प्रशाद वितरण करते हुए कार्यक्रम का समापन करवाया।
इस दौरान शिक्षिका अंकिता गुप्ता, दीपिका गुप्ता, आशा रानी, सिमरन कौर, श्रेया खेड़ा, अंशु, संगीता सहित स्कूल के बच्चे मौजूद रहे ।