(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। पुरातन श्री सनातन धर्म मन्दिर में श्रीमद भागवत ज्ञान कथा महोत्सव के पच्चीसवें दिन का शुभारंभ गणेश पूजन, श्रीभागवत जी की पूजा के साथ किया गया है।
बुधवार दोपहर व्यास पूजा, श्रीमद भागवत जी, पूजन के बाद मध्यप्रदेश से पधारे कथा वाचक आचार्य शिव प्रसाद अग्निहोत्री जी द्वारा कथा रूपी गंगा में इस धार्मिक अनुष्ठान के पच्चीसवें दिन भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला माखन चोरी, उखल लीला, तृणावर्त उद्धार, प्रभु भक्ति की महिमा, नामदेव बिट्ठल देव चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया।
कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंत्र मुग्ध होकर कथा श्रवण की, कथा के दौरान श्रद्धालु जन भाव विभोर हुए।
आज कथा प्रारंभ होने से पूर्व व्यास पूजा संजीव झाम एवं श्रीमती लीना संजीव झाम के द्वारा करवाई गयी, एवं प्रसाद की सेवा भी झाम परिवार द्वारा दी गई। पुरातन श्री सनातन धर्म सभा की ओर से दोनो को बहुत-बहुत बधाई दी गई।
इस मौके पर सभा के अध्यक्ष मनोज कश्यप, महामंत्री धर्मेंद्र कश्यप, कोषाध्यक्ष संजीव पपनेजा, गुलशन मुरादिया, सन्नी सिंह, कुनाल कश्यप, महिला मंडल अध्यक्ष चंचल चावला, अनिता भुसरी, अंजू पपनेजा, नीलू कोचर, प्रीति मदान, निधि तेजवानी, भावना ठाकुर, रेखा गाबा, श्रीमती बोनू मुखर्जी, श्रीमती जैन, पूजा पाल, प्रीति पाल, सहित सैंकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुष मौजूद थे।