Spread the love

(रिपोर्ट – सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। मन्दिर श्री ओ३म् बापू जी महाराज, कल्याण नगर गदरपुर धाम में ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर संत श्री सुभाष बापू जी महाराज जी के शुभ आशीर्वाद से गद्दीनाशीन परम पूज्यनीय गुरु मां मिथलेश जी सहारनपुर वालों के पावन सानिध्य में 37 वाँ महायज्ञ एवं संत सम्मेलन दिनाँक 4, 5 व 6 मार्च 2024 (पुण्य स्मृति संत श्री कल्याण दास जी महाराज) के अवसर पर श्री रामचरित्रमानस जी के पाठों का शुभारम्भ किया गया।

    इसी शुभ अवसर महिला मण्डल के द्वारा मन्दिर में कलश यात्रा निकाली गयी, कलश यात्रा में काफ़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर अपने सिर पर कलश रखकर चलती नज़र आई। इस अवसर पर पंडित मनोज शर्मा जी के द्वारा श्री रामचरित्रमानस जी के पाठों का शुभारम्भ कराया। इस दौरान श्री संत कल्याण दास जी सेवा समिति के पदाधिकारी बंसी गुम्बर, अशोक बांगा, कृष्णलाल अनेजा, मदन गुम्बर, किशनलाल सुधा, सतीश दुआ, संजीव झाम, शैंकी दुआ, केवल नारंग, सतीश अनेजा, सुरेंद्र गुम्बर, ओमप्रकाश डुमरा, हरीश गुम्बर, दिलसुख गुम्बर, उषा गुंबर, राधा अनेजा, सुनीता बांगा, कविता दुआ, लीना झाम, नीलू कोचर, कोमल बत्रा, बीना छाबड़ा, मंजू खुराना, कंचन अनेजा, सोनी पाल आदि सहित सैंकड़ों महिला पुरुष भक्तजन मौजूद थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!