Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। नगर की प्रसिद्ध श्री शिव पार्वती रामलीला का शुभारम्भ मगंलवार को विधि -विधान के साथ हुआ। रामलीला मंचन से पहले पंडित राजन शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना संपन्न करवाई। इसके बाद मंच पर रामलीला की आरती के बाद रामलीला का मंचन प्रारंभ हुआ।

    रामलीला मंच में बीजेपी जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने फीता काटकर रामलीला का शुभारम्भ किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने इस अवसर पर कहा, “भगवान श्रीराम ने समाज से ऊंच-नीच दूर करने का संदेश दिया है। उनके आदर्शों पर चलकर ही हम एक उन्नत समाज की स्थापना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समाज को भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है, जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके।”

   इसके बाद कलाकारों ने मंच से लीला प्रारभ की, जिसे देखकर दर्शक आस्था से ओत-प्रोत हो गए। प्रथम दिन माता सीता जन्म की लीला को दिखाया गया। आधी रात तक दर्शकों ने रामलीला का आनंद लिया।

   इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष रमन छाबड़ा, महामंत्री संतलाल huria, कोषाध्यक्ष राज गुंबर, पंडित राजन शर्मा, सुभाष गुंबर, प्रेम सचदेवा, शिवा शर्मा, दीपक behar, सोमनाथ छाबड़ा, विकास तनेजा, मनोज गुंबर, विशाल सक्सेना, सुरेश खुराना, संजीव नागपाल, मुकेश पाल, दौलत कक्कड़, सोनू विश्वास, अश्वनी कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!