(रिर्पोट- सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। शहर में जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब की योमे पैदाइश और बफात पर बारावफात मनाई गई. मुस्लिम समाज ने शहर में इंसानियत और सोहार्दपूर्ण देश भक्ति जज्बा और हाथों में तिरंगा लेकर जूलूस निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग सहित युवक साथ चलते नज़र आए।
जुलुस में विभिन्न वाहनों के साथ इस्लामी झंडा लेकर निकाले गए जुलूस ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम की पैदाइश के इस खास मौके पर इतवार बाजार से जुलूस की शुरुआत की गई।
जुलूस इतवार बाजार से शुरू होकर मुख्य बाज़ार से होते हुए कृष्णा पेट्रोल पंप से वापस अनाज मंडी से होते हुए टंकी वाली गली स्थित कब्रिस्तान पर समापन हुआ। पूरे शहर में में शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों ने रसूल अल्लाह के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की। इस दौरान जुलूस का फूलो से स्वागत एवं जगह-जगह पर खाने-पीने की स्टॉल लगाई गई।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान एल आई यू मोहम्मद रिजवान के दिशा निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद रही।
जुलूस के दौरान कहा कि रसूल अल्लाह ने हमेशा सच्चाई की राह पर चलने और मोहब्बत व भाईचारे का पैगाम दिया। उन्होंने इस दिन की अहमियत को बताते हुए कहा कि यह दिन लोगों को सच्चाई और अमन की ओर प्रेरित करने का अवसर है।
इस मौके पर गुलाम गौस, मो.आलम, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन सिब्ते नबी, तारिक उल्लाह शराफत अली मंसूरी जुल्फिकार अली,, राशिद हसन अली , महफूज अली, मो.आरिफ, अरमान, सुहेल, आसिफ, रजा, शकील, सावेज, सरफराज, अहमद नवी, फैज, तारिक उल्ला, अकरम, अयान, दानिश, सलमान, जुनैद अंसारी, सावेज़ अंसारी, मो अमीन, अजीम, शानू, आमिर, नसीम, परवेज, नावेस, फहीम, सलीम अंसारी, जैद, सलामत अली, नाजिर, शकील रजा, रिज़वान, शाहनूरअली, शौकत सुन्बरअलीअकील सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।