(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। मुस्लिम समाज का बारावफात पर्व को शांति तथा सौहार्द के साथ मनाने के लिए थानाध्यक्ष ने लोगों के साथ बैठक आयोजित की। कहा कि किसी भी जाति धर्म का पर्व हमें शांति का पैगाम देता है, इसलिए हमें अपने त्योहारों को शांतिपूर्वक बनना चाहिए।
इस दौरान एसओ जसवीर सिंह चौहान ने शासन की ओर से जारी हुई गाइडलाइन से लोगों को भी अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ऐसे में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर लोगों पुलिस को अवगत कराकर सहयोग करें। ताकि सामाजिक सौहार्द को कायम रखा जा सकें।
बताया कि जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना पुलिस टीम को देना अनिवार्य हैं। ताकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सकें।
पुलिस के अफसरों ने बताया कि परंपरागत तरीके से ही जुलूस निकाले जाए। पूर्व की भांति जुलूस जिन मार्गों से निकाले जाते है। वहीं से निकाले जाए। उनके मार्ग में किसी भी प्रकार का नया फेर बदल ना किया जाए। कहा कि त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के साथ मनाए। क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दें। जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके। साथ ही लोगों को सोशल मीडिया पर भ्रामक अथवा किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में कोई अवांछित पोस्ट ना करने हेतु बताया गया। चेताया कि पुलिस के द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करें। जुलूस में किसी भी प्रकार के वाहन का प्रयोग ना करें।
इस दौरान जुलूस के दौरान वाहनों का रूट डायवर्जेंन किया जाएगा, सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
इस मौके पर एलआईयू रिजवान, नगरपालिका से विजेंद्र कुमार, मयंक, मोहम्मद आलम, दीपक behar, लक्ष्मण राम, शराफत अली मंसूरी, बृजेश चौधरी, अमरजीत सिंह, जुनैद अंसारी, सफीक, अमर, मनोज देवराज, डॉक्टर sakhil अहमद, muntiyaaz अली, mohamaad asraf, फहीम, सवेश पाशा, बल्देव राज, इमरान, गुड्डू, अहमद अली, नावेज, समीर, अमन, संदीप, संजय चौधरी, असगर अली, मनोज, इमरान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।