Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। बाबा भूमण शाह  जी की याद में ग्राम राजपुरा नंबर 2 में आयोजित किए गए भारी जोड़ मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब जी को नमन करने के साथ बाबा भूमण सिंह को भी याद किया।

   गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी भाई गुरचरण सिंह ने बताया कि भारत बंटवारे के उपरांत 1964 में कंबोज एवं अन्य समुदाय के बुजुर्गों द्वारा ग्राम रजपुरा नंबर दो गुरुद्वारा साहिब की स्थापना के साथ बाबा भूमणशाह का मंदिर भी स्थापित किया गया, हर वर्ष 14 जनवरी को भारी जोड़ मेले के दौरान भारी धार्मिक समागम किए जाते हैं। इस वर्ष श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 9 अखंड पाठों के भोग एवं सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई। हरियाणा से आए गुलशन कंबोज एवं सैंडी थिंद द्वारा हरजस गायन किया गया। तत्पश्चात हजारों की संख्या में संगत द्वारा सहभागिता करते हुए गुरु का लंगर रूपी प्रसाद भी ग्रहण किया। दूरदराज से आई सैकड़ो दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। उन्होंने बताया कि हर वर्ष इस पवित्र स्थान पर आकर लोग अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर पाठ एवं प्रसाद वितरण करते हैं ।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!