Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। नगर के प्राचीन बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में हारे के सहारा बाबा श्याम हमारा खाटू श्याम जी के नवनिर्मित मंदिर के  उपलक्ष्य में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पंडित विजय शास्त्री द्वार हवन यज्ञ कर विधिविधान पूर्वक मूर्ति की स्थापना की गई। देर शाम भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया।

    रविवार को श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत मूर्ति की स्थापना की गई। यहां पूजन के पश्चात हवन किया गया। हवन में भक्तों द्वारा पूर्ण आहुति देकर समाज, परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। भगवान का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद भगवान के प्रथम दर्शन किए। जब बाबा के मंदिर के कपाट खुले और भव्य श्रृंगार में बाबा का श्रद्घालुओं ने दर्शन किया। यह समय भाव विभोर करने वाला था क्योंकि जैसे ही कपाट खुले मौजूद श्रद्धालु जयकारा लगाने लगे और भक्ति में लीन हो झूमने लगे।

   तत्पश्चात रात्रि में श्री खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या में रूद्रपुर से पधारें सुप्रसिद्ध गायक अमन सवारियां एवं barieely से पधारी सुप्रसिद्ध गायिका अयोजिका अरोरा द्वारा गणेश वंदना, श्याम भजन, माता के भजनों से भक्तो को रिझा दिया। वही भंडारे का आयोजन भी किया गया।

  आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम मित्र मंडल से विजय अनेजा, कपिल चंद्रा, यशपाल गुंबर, विजय कालरा, राहुल चंद्रा, समन मुंजाल, साहिल नारंग, सचिन बत्रा, रोहित सुदामा, देव चतुर्वेदी, नरेश पसरीचा, संदीप बत्रा, अंकुश अनेजा, यश कालरा, शोभित हुरिया, विक्की भुस्री, रोबिन फुटेला, रजत गाबा, चिराग, योगेश छाबड़ा, निपुण गगनेजा, अंकित गगनेजा, santi kalra, सहित मुकेश चावला, संजीव झाम, रजत धमीजा, राकेश, नरेश धमीजा, अभिषेक, सत्यम मदान, कार्तिक धमीजा, प्रथम, विभोर, मोहित, अंकित, ज्योति धमीजा, पूनम, अनमोल, प्राची सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!