Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। जामा मस्जिद व अन्य मस्जिदों में खत्म उल कुरान की रस्म अदा हुई। रमजान का महीना बहुत ही पाक व मुकद्दस महीना है। इस महीने में हर मुसलमान पर रोजा रखना फर्ज है और हर नमाजी को बाद नमाज ईशा नमाज़े तरावीह, जिसमें हर रोज 20 रकात नमाज सुन्नत मोक्कादा अदा की जाती है। इन तराबियों के मौके पर कुरआने करीम पढ़ा जाता है। जामा मस्जिद में खत्म उल कुरान के मौके पर इमाम साहब ने बहुत ही मकसूस दुआ की। गुनाहों के लिए अल्लाह से तौबा की और मुल्क में अमन अमन कायम रखने के लिए दुआएं की. इसके बाद तबर्रक बांटा गया।

आपस में भाईचारे एवं आलम में अमनो आमन की दुआ की गई

इमाम जामा मस्जिद के जाने आलम ने बताया कि जामा मस्जिद में कुरान शरीफ पूरा हुआ आपस में भाईचारे एवं आलम में अमनो अमान की दुआ की गई। 27 दिन में कुरान शरीफ पूरा हुआ। उन्होंने आगे बताया कि, मुल्क की तरक्की, अमनो-अमान एवं भाईचारे-सौहार्द्र, आलमीय इस्लाम के लिए खैरियत की दुआएं मांगी गई जिससे भाईचारा कायम रहे। अल्लाह सभी को तौफीक अदा फरमाए। रमजान के पाक महीने में कुरान को मुकम्मल करना सबाब का काम माना जाता है. पाक कुरान मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी मजहबी किताब है जिस की रोशनी में मुसलमान अपनी जिंदगी बसर करते हैं।

तबर्रक का हुआ वितरण

कुरान पूरा होने के बाद तबर्रक का वितरण किया गया। इस दौरान जामा मस्जिद के शाही इमाम जाने आलम, मोहम्मद जफर, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद यासीन , जाकिर हुसैन, मोहमद फहीम,अकील रज़ा, आज़ाद अहमद,अयाज अली,मतलूब (सोनू),फरमान अली,चिन्टू, हाजी शाहिद खान,वासिद अली, जावेद सेफी, इब्ने अली, सज्जाद हुसैन, नहीम हाजी, तौसीफ़ रज़ा,सादिक अली,शेखू,जाहिद हुसैन, मौ हनीफ, गुलाबू, आदि सैकड़ो की तादाद में लोग शामिल हुए।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!